प्यार में जिनको मरना है वह मर के रहेंगे, प्रेमी युगल ने एक साथ दी जान

August 2, 2024 12:38 PM0 commentsViews: 363
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम महरिया ढाले के पास बीती रात एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दे। दोनो की उम्र लगभग 21 वर्ष है। बताया जाता है कि मृतकों में प्रे सम्बंध था। जान देने का कारण  दोनो के प्यार में सामाजिक बाधा समझा जा रहा है। मीना की हाल में शदी भी हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की भोर आसपास के लोगों ने रेलवे लाइन पर एक युवक और युवती का शव देखा। यह खबर जंगल में आग की तरह थोड़ी देर में आसपास के क्षेत्रों में फैल गयी और मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। इसी बीच खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। युवक की पहचान मोहाना थानाक्षेत्र के ग्राम फागूजोत निवासी रामपाल पुत्र रामसिंह और पास के गांव  (सदर थानाक्षेत्र) मीना के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग जाति के बताये जाते हैं। जानकारों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है। लेकिन इस मामले में दोनों के परिजन कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं।

मृतका मीना के पिता ने इतना जरूर बताया कि मीना की शादी दो महीने पूर्व हुई थी। वह हाल में ही सुसुराल से मायके आई थी। इससे इस र्चा को बल मिलता है कि शायद वह शदी के बाद भी पहले प्रेम को भूल नहीं पाई और मायके आने के बाद रामपाल तथा मीना ने प्लान बना कर जान दे देने का फैसला किया। नतीजे में उन्होंने गुरुवार को ट्रेन से कट कर अपनी जान देदी।

लाग कहते हैं कि दोनों ने अपने मिलने में सामाजिक बाध एवं परिजनों की रोक टोक के चलते या कदम उठाया है। वैसे सच्चाई क्या है यह जांच के उपरांत ही सामने आयेगा। फ़िलहाल सदर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply