सिद्धार्थनगर प्रेस क्लब चुनाव में 12 उम्मीदवार ने भरा पर्चा

August 22, 2015 4:22 PM0 commentsViews: 143
Share news

एम. सोनू फारूक़

press-club

“सिद्धार्थनगर प्रेस क्लब चुनाव के लिए पर्चा खरीदने के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 12 पर्चे खरीदे गये। इसमें महामंत्री पद के लिए केवल एक पर्चा बिका। जिससे इस पद पर अंकित श्रीवास्तव का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है।”

चुनाव अधिकारी सलमान आमिर एवं अरविंद झा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चेतना के एमपी गोस्वामी और दैनिक जागरण के संतोष श्रीवास्तव ने पर्चा खरीदकर अपनी दावेदारी पेश कर दी। महामंत्री पद के लिए सिर्फ अंकित श्रीवास्तव ने पर्चा खरीदा। अंकित के अलावा प्रदीप वर्मा संप्रेक्षक के पद पर निर्विरोध हुए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अवधनामा इरशाद अहमद, राकेश यादव एवं सोनू श्रीवास्तव ने पर्चा खरीदा है। इसी प्रकार कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो दावेदारों ने पर्चा खरीदा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि रविवार को पर्चा दाखिला, 24 को वापसी एवं मतदान व मतगणना 31 अगस्त को होना है।

Leave a Reply