पत्रकार ध्रुव मामले में कार्रवाई के आसार, एसएसबी आईजी कर सकते हैं जांच

December 3, 2016 5:56 PM0 commentsViews: 335
Share news

नजीर मलिक

pal

‘यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में अमर उजाला के नेपाल बार्डर रिपोर्टर ध्रुव यादव की गिरफ्तारी के मामले में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के खिलाफ कार्रवाई के आसार नजर आने लगे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से मुकामी मीडिया की मुलाकात तय हो गयी है। सारा प्रयास भाजपा की तरफ से हो रहा है।’

आज यहां सांसद जगदंबिका पाल ने पत्रकारो से मुलाकात में कहा कि उनकी बात मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हुई है। इसी हफ्ते पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल दोनों लोगों से मिलेगा। उन्होंने इशारो में कहा कि प्रकरण की जांच सीमा सुरक्षा बल के आईजी से कराने पर सहमति बन गई है।

शाहनवाज हुसैन ने किया वादा

आज सिद्धार्थनगर में परिवर्तन रैली में आये भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों के शालीन प्रोटेस्ट को नोटिस में लिया और एक प्रवक्ता के तौर पर कहा कि उनके पत्रकारों से करीबी रिश्ते हैं। वह इस मामले को गृहमंत्री के सामने रखेंगे और भरोसा दिया कि एसएसबी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

क्या है ध्रुव प्रकरण

याद रहे कि ध्रुव यादव अमर उजाला के नेपाल बार्डर के रिपोर्टर है। वह आये दिन सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी के माध्यम से होने वाली तस्करी के खिलाफ अक्सर लिखते रहते हैं। दस दिन पहले एसएसबी ने उनकी खबरों से परेशान होकर उन्हें दिनदहाड़े अपरान् सरेआम सड़क से उठा लिया था, बाद में उन्हें 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार होना दिखाया था।

खबर है कि पत्रकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए रविवार की रात में लखनउ के लिए रवाना होंगे और सोमवार को मिलने के बाद उसी रात गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो जायेंगे।

 

Leave a Reply