स्कूल खुलने पर जिलाधिकारी ने किया बच्चों का स्वागत, लगाया तिलक
अजीत सिंह
उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर। ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार को बच्चों के लिए विद्यालय खुलने के साथ ही स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने उस्का बाजार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नंदाडीह में बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों के स्वागत में उनके द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।
जिलाधिकारी ने बच्चों में पाठ्यपुस्तक के साथ चाकलेट व स्टेशनरी भी वितरित किया। नामांकित 116 बच्चों के सापेक्ष 110 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चे अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर काफी खुश दिख रहे थे। जिलाधिकारी ने छोटे बच्चों को प्यार से पुचकारा भी। डीएम ने विद्यालय में लगे सेल्फी स्टैंड पर बच्चों के साथ सेल्फी भी लिया। जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देश दिया।
विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष विंद्रावती ने भी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। डीएम ने एसएमसी अध्यक्ष से समिति के कार्यों के साथ ही सहयोग पर चर्चा किया और एसएमसी को सक्रिय रूप से कार्य करनॆ के लिए कहा। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सदैव समर्पित रहने के लिए कहा।
इस दौरान बीएसए शैलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला समन्वयक अमित शुक्ला, करुणापति त्रिपाठी व आशीष मिश्रा, प्रधानाध्यापिका सैयद तबस्सुम सलीम सहित कृष्णमोहन ठकुराई, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।