मौत प्रचार्य अरशद मलिक की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, पूरा इलाका सदमें में

December 23, 2020 4:09 pm1 commentViews: 386
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मौलाना आजादडिग्री कालेज बायताल, कादिराबाद के प्राचार्य मलिक मोहम्मद अरशद की एक मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह १० बजे के आसपास की है। वे 58 वर्ष के थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी मौत से कादिराबाद, बायताल बिथरिया आदि गांवों में सदमा छा गया है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादिराबाद गांव निवासी डॉ. मलिक मोहम्मद अरशद पुत्र मलिक मोहम्मद अली भवानीगंज थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद डिग्री कॉलेज बायताल कादिराबाद में प्राचार्य पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की सुबह वह अपनी बाइक से कॉलेज जा रहे थे। अभी वह भवानीगंज चौराहा पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही गन्ना लदी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस उम्मीद में प्राइवेट वाहन से सीएचसी बेंवा तत्काल लेकर चले गए कि मुमकिन है कि उनकी सांस चल रही हो और जिंदगी बच जाए। मगर सीएचसी बेंवा पहुंचते ही डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद उनके परिजन मौके पर दहाड़ें मार उठे।

प्राचार्य की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सीएचसी बेंवा पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व पूर्व विधायक मलिक कमाल यूसुफ भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे रियाज अहमद ने पुलिस को लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष भवानीगंज रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्राचार्य को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक व चालक पुलिस के कब्जे में हैं। 

प्राचार्य की मौत पर जताया शोक

मौलाना आजाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के निधन पर लोगों ने शोक जताया है। शोक जताने वालों में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद पांडेय, इरफान मलिक, जहीर अहमद मलिक, घिसियावन यादव, शाकिब मलिक, एखलाक हुसैन, काजी महमूद, फैजान अहमद, मोहम्मद सईद, प्रधानाचार्य राजेश वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, जुबेर अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply