बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर प्राइवेट बस पानी में गिरी, 20 यात्री घायल, दो की हालत नाजुक

December 26, 2022 2:25 PM0 commentsViews: 307
Share news

नजीर मलिक

 सिद्धार्थनगर।खेसरहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांसी-खलीलाबाद मार्ग स्थित चींटी पुलिया के पास सवारी लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पानी में चली गई। हादसे में बस सवार 20 यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी को खेसरहा और बांसी सीएचसी पहुंचाया गया। गंभीर चोट के कारण दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बांसी से रविवार की सुबह निजी कंपनी की बस सवारी लेकर गोरखपुर जा रही थी।  बस जैसे ही बांसी -खलीलाबाद मार्ग पर भरथना गांव के पास चींटी पुल के पास पहुंची,  अचानक उसका संतुलनबिगड़ ग;Kय और वह अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पानी में जा गिरी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग बचाव कार्य में जुट गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची खेसरहा थाना व बांसी कोतवाली पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ देवी गुलाम, कोतवाल बांसी वेदप्रकाश श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष खेसरहा भानू प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल 20 यात्रियों में 10 को खेसरहा सीएचसी और दो को बांसी पहुंचाया गया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य को मामूली चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि विवेक राय ने समर्थकों के साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पुलिया के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
हादसे के बाद पुलिया के पास भीड़ लग गई। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो गए। इस दौरान आधे घंटे तक जाम लगा रहा और राहगीर फंसे रहे। ग्रामीणों के अनुसार बांसी व खेसरहा थाना की सीमा पर स्थित चींटी पुलिया के पास तीव्र मोड़ होने से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार ग्रामीणों ने पुलिया के दोनो तरफ स्पीड ब्रेकर व मोड़ का संकेतक बनाने की मांग की, लेकिन अब तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया।

हादसे में ये लोग हुए जख्मी
सूचना मिलते ही छह एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। बस में सवार तहसील क्षेत्र के मझवन गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद, शोभा जायसवाल, अतरमू निवासी विजय कुमार, विशुनपुर मुस्तहकम गांव निवासी विवेक मौर्य, खेसरहा थाने में तैनात आरक्षी दीपक यादव, पकड़ी निवासी रीता, छपिया निवासी सोनी, चरथरी निवासी उमाकांत, सुभाष, बांसी कस्बा निवासी गोपाल, सुजीत, गोल्हौरा निवासी प्रमोद कुमार को सीएचसी खेसरहा तथा मधवापुर गांव निवासी शिवम व गोठवा घाट गांव निवासी राहुल को पीएचसी बांसी में भर्ती कराया गया है। शोभा और सुभाष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply