मोदी सरकार के नोट बंदी से हो रही समस्या के विरूद्ध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन।

November 27, 2016 2:07 PM0 commentsViews: 189
Share news

एम. आरिफ

congress1

इटवा, सिद्धार्थनगर। कांग्रेस और टीम मुर्तज़ा चौधरी ने आज खुनियांव ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया  और केन्द्र सरकार की नोटबंदी नीति की जम कर आलोचना की। धरने में हजारों लोग मौजूद रहे।

धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है । 500 और 1000 के नोट बंदी से गरीबों का बहोत नुकसान हो रहा है ।

सभा को संबोधित करते हुए इम्तियाज़ चौधरी ने कहा कि नोट बंदी से आम जनमानस सुबह से ही बैंकों में लाइन लगा कर खड़ा हो जाता है जिस से वो अपने रोज़गार और दिहाड़ी के काम के लिए नहीं जा पाता । किसान बीज नहीं खरीद पा रहा है । अगर समय पर कृषि काम शुरू नहीं हुआ तो किसान को भूखा मारना पड़ेगा । उद्द्योग धंधे बंद हैं ।

उन्होंने कहा कि हर तरफ हाहाकार मचा हुआ लेकिन मोदी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान से नियोजित घोटाला करके अपने पूंजीपतियों, दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगी है । सभा को लक्ष्मी रमन त्रिपाठी, मेराज सिद्दीकी, अबू किलाब आदि लोगों ने भी संबोधित किया ।

Leave a Reply