प्रतीक राय की प्रेरणा से इटवा के दर्जनों लोग शिवपाल की पार्टी में शामिल
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया,सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा के ग्राम पंचायत धनगढ़हवा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुखराज यादव और जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष प्रतीक राय शर्मा की उपस्थिति में सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली और शिपाल यादव के नेतृत्व में आपनी अस्था व्यक्त किया।
समाजसेवी देवप्रकाश उपाध्याय और ग्राम-प्रधान हज़रत अली अपने अपने दर्जर्नो समर्थकों के साथ पी.एस.पी की सदस्यता ली। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुखराज यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ही असली समाजवादियो की पार्टी है।सपा पतनशील और चापलूसों की पार्टी बन के रह गयी है। हमे अब समाजवादी सपनों को पूरा होना करना पड़ेगा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रतीक राय ने कहा कि शिवपाल यादव जी ही जनसंघर्षो और लोहिया जी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे है। आने वाले दिनों में पीएसपी समाजवाद का परचम बुलंद करेगी। जिलाध्यक्ष ने पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए प्रतीक राय के युवा शक्ति की तारीफ भी की।साथ ही पार्टी के नए सदस्यों को पार्टी का झंडा दिया।