पोलियो महाभियान में खराब प्रदर्शन पर आधा दर्जन डाक्टरों को डीएम ने लगाई फटकार

November 21, 2015 6:40 AM0 commentsViews: 87
Share news

संजीव श्रीवास्तव

dmagistrate

शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने डुमरियागंज, इटवा, उसका बाजार, मिठवल, बर्डपुर, बढ़नी और खुनियांव क्षेत्र की लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि में सुधार न होने पर वहां के चिकित्सकों को जमकर डांट पिलायी।

जिलाधिकारी डा. कुमार ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा जो भी अन्य विभागों को लगाया गया है, उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए। जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि बूथ दिवस पर पंजीरी का वितरण किया जाये। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा अधिकारी को बूथ दिवस पर दिन में विद्यालयों पर मीड-डे-मील भी बनाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में शोहरतगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की गैरहाजिरी पर भी डीएम ने नाराजगी जतायी।

मालूम हो कि रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 8 से सायं 4 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर रजितराम प्रजापति, प्रभारी सीएमओ डा. पी.पी.राय, प्रभारी सीएमएस डा. आर. के. सिंह, डा. अजय कुमार, केवल प्रसाद, आर. एस. वर्मा, मो. अरशद समेत कई चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply