मुस्कान पठान ने 99.4 फीसदी नम्बर के साथ देश में टाप किया

May 31, 2017 1:35 PM0 commentsViews: 1114
Share news

जावेद खान

 muskan

मुम्बई। शाबाश!मुस्कान अब्दुल्लाह पठान। इस होनहार बिटिया ने आईसीएसई बोर्ड 2017 के हाई स्कूल के एग्जाम में  99.4 फीसदी अंक हासिल कर देश को टॉप किया है। पुणे की इस बिटिया का सपना मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का है।वो अच्छी तैराक भी हैं और बैडमिंटन खिलाड़ी भी।जब जागो, तभी सवेरा की कहावत को भी चरितार्थ किया है मुस्कान ने।

आठवीं क्लास तक वो अपने क्लास में  अंडर फाइव भी मुकाम हासिल नहीं कर पाती थीं।क्लास नाइन्थ में पहली बार स्कूल को टॉप किया और हाई स्कूल में देश टॉप कर इतिहास रच दिया। मुस्कान की वालिदा शाकिरा पठान खुद पेशे से डॉक्टर हैं और पिता अब्दुल्लाह पठान सॉफ्टवेयर इंजिनीयर ।

मुस्कान को इस कामयाबी के लिए सगीर ए खाकसार व अनकी टीम तालीमी बेदारी की जानिब से मुबारकबाद देते हुए कहा गया है कि मुसमान अपने बच्चों को तलीमा दिलाने से गुरेज न करें। अपनी बच्चियों को खबू पढ़ाएं। इससे मुस्मि समाज तेजी से आगे बढ़ेगा।

 

Leave a Reply