मोदी के मंत्रियों ने नैतिक मूल्यों को रखा ताक़ पर, अहंकार में डूबे– क़ाज़ी इमरान

November 1, 2015 6:55 AM0 commentsViews: 124
Share news

नजीर मलिक
imran-21

लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करके केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अहंकार में डूब गए हैं।

उक्त बातें आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहीं। उन्होंने मोदी सरकार के मंत्री किरण रिजिजु पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिन उत्तर भारतीयों ने मोदी को सबसे अधिक सीटें दींए उनके बारे में मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी बहुत गैरजिम्मेदाराना और निंदनीय है।

उन्होंने कहा के भारतीय जनता पार्टी के लोग बांटने और लड़ाने की राजनीति करना जानते हैं। उन्होंने जनरल वी के सिंह द्वारा दिए गए बयान की भी घोर निंदा की है। गौरतलब है कि कल केंद्रीय राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने अपने एक बयान में कहा था कि उत्तर भारतीय लोगो को कानून तोड़ने में अच्छा लगता है और ये लोग इसके आदी होते हैं।

वहीँ विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने हरियाणा में दलित बच्चियों ज़िंदा जला दिए जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ष्यदि कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो उसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।

क़ाज़ी इमरान लतीफ ने कहा किफरीदाबाद में दलित परिवार के दो मासूम बच्चों के जिन्दा जला देने पर हरियाणा की भाजपा सरकार परिवारों का झगडा बता करए फासिस्ट ताकतों के खिलाफ कार्रवाई से पल्ला झाउने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply