जिले के सभी मैरुण्ड गांवो में होगा बाढ़ राहत वितरण- तहसीलदार

October 30, 2022 6:35 PM0 commentsViews: 233
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सदर तहसील के मैरुण्ड गांवो में राहत वितरण किया जा रहा। रविवार को विकास खण्ड जोगिया के ग्राम उदयपुर, कुँवरापार,पगुवा, बाँकी, धोबहा, गंगवल, गांवों में राहत वितरण करते हुए तहसीलदार रामऋषि रमन ने कहा कि सभी मैरुण्ड गांवो में राहत वितरण किया जायेगा।

बाढ़ पीड़ितों को लाई,आलू, चावल, आटा, चना, तेल, मशाला, बिस्कुट, नमक, गुड़ आदि का वितरण लगभग एक हजार परिवारों में किया गया। अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया श्रीष चौधरी, ग्राम प्रधान गौरी प्रसाद साहनी, सांसद प्रतिनिधि रवि जायसवाल, लेखपाल रामकरन गुप्ता, सुबोध गुप्ता, रमेश गुप्ता, अजीत गुप्ता, कमलेश पाण्डेय, कृष्णनाद चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply