भाजपा सदर विधायक के परिवार मे बगावत, बहू सपा में शामिल, लड़ेंगी जिला पंचायत चुनाव

April 9, 2021 3:15 PM1 commentViews: 1910
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  भाजपा सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु क्षेत्र के विधायक और हियुवा नेता श्याम धनी राही के परिवार में अन्तः बगावत हो ही गयी। उनके बड़े भाई के परिवार ने आज इस बगावत का एलान कर दिया और समाजवादी पार्टी शामिल में शामिल हो गये। इस अवसर में उनकी बहू रिंधु पासवान को जिला पंचायत क्षे़त्र संख्या 42 से से सपा की प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा भी की गईं। उनके सपा में शामिल होने के अबसर पर हिंदू यवा वाहिनी के सक्रिय रहे कई वर्कर भी मौजूद थे।

सपा में शामिल

प्राप्त विवरण के मुताबिक आज विधायक श्यामधनी राही के बड़े भाई की के बेटे शेष प्रकाश पासवान, उनकी बहू रिंधु पासवान व हिंदू युवा वाहिनी के अति सक्रिय वर्कर रहे राम वचन सिंह पहलवान आदि लगभग एक दर्जन लोग पूर्व विधायक विजय पासवान के कैम्प कायालय पर पहुंचे, जहां उपस्थिति सपाइयों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया। कैम्प कार्यालय पर पूर्व विधायक विजय पासवान ने विधायक की बहू रिंधु पासवान को सपा की सदस्यता दिलाई और क्षेत्र संख्या 42 से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की। इस अवसर पर सपा विधानसभा अध्यक्ष जोखन चौधरी सहित एक दर्जन सपा नेताओं ने श्रीमती रिंधु को फूल मालाएं पहना कर उन्हें शुकामनाएं दीं।

 

दर्जनों लोग और छोड़ेंगे भाजपा

कार्यक्रम में उपस्थिम राम वचन सिंह पहलवान ने बताया कि अभी शीघ्रता के कारण केवल श्रीमती रिंधु जी ने सपा की सदस्यता ली है। अगल सप्ताह एक कार्यक्रम आयोजित कर हियुवा व भाजपा के कई कार्यकर्ता विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने संकमे दिया कि इसके लिए क्षे़त्र संख्या 42 अर्थात विधायक के अपने गृहक्षेत्र में ही विशाल जनसभा में सदस्यता ग्रहण की जाएगी। विधायक के गांव के बगल के एक अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग विधायक को उनके गृहक्षेत्र में ही भाजा को हरा कर उनके भविष्य का संकेत देंगे।

बेहद गंभीर है बगावत

बताते चले कि सदर विधायक श्यामधनी राही के चार भाई हैं। एक भाई साधू हैं। स्वयं राही अविवाहित हैं। इसके अलावा उनके दो भाई हैं। जिनके बेटे-बहुओं को ही विधायक अपना परिवार मानते हैं। सब अभी संयुक्त रूप से रहते हैं। इसलिए इस बगावत को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि विधायक के मझले भाई के लड़के के चलते स्वयं विधायक पर कई आरोप लग चुके हैं। अब इस बेहद सौम्य नेचर के इस भतीजे के कारण उन्हें काफी राजनैतिक क्षेति उठा पड़ सकता है। विधायक के शेष प्रकाश नामक यह भतीजे ही श्रीमत रिंधु पासवान के पति हैं और संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं।

शेष प्रकाश कहते हैं कि सरकारी सेवा में होने के कारण वह किसी दल में सक्रिय नहीं हो सक्रते। लेकिन उनकी पत्नी को राजीति करने का हक है। उन्की पत्नी का टिकट विधायक ने जानबूझ कर कटवा दिया है। जबकि सपा ज्वाइन कर चुकीं रिंधु पासवान कहती हैं कि उन्हें अखिलेश यादव की नीतियां अच्छी लगती हैं। लेकिन घरेलू कारणों से वे अभी तक मौन थीं। मगर अब मौका मिली है तो वह दलितों पिछड़ों की समर्थक पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगी।

फिलहाल आज के इस घटना सदर क्षेत्र का राजनीतक माहौल सरगर्म हो गया है। लोगों की निगाहें क्षेत्र संख्या 42 पर टिक गई हैं। निष्पक्ष प्रेक्षकों का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में उनकी बागी बहूं को मिलने वाले मत से आगमी वधानसभा चुनावों में विधायक श्यमधनी राही की राजनैतिक स्थिति का आंकलन करना आसान हो जाएगा।

 

 

 

1 Comment

Leave a Reply