राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व डीजीपी बृजलाल को दिया बधाई

April 19, 2018 11:44 AM0 commentsViews: 906
Share news

 

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ के राजा योगंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब ने पूर्व डीजीपी आईपीएस बृजलाल को यूपी सरकार द्वारा  अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताया है कि बृजलाल भाजपा सरकार की नितियों कि अनुरूप इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करंगे।

राजा योगेंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब ने कपिलबस्तु पोस्ट से हो रहे वार्ता के दौरान बृजलाल को बधाई देते हुए बताया कि सतहत्तर बैच के आईपीएस बृजलाल को हामारी यूपी की भाजपा सरकार ने उनकी कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौपी है। मुझे उम्मीद है कि वे अपने पद की गरिमा बनाते हुए सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply