राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, लैपटॉप पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे

September 14, 2019 7:17 PM0 commentsViews: 395
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 75 वें जयंती पर जनपद में वृहद स्तर पर “मैं युवा हूं मेरा भी एक सपना है” शीर्षक से आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम आया और मुख्यालय स्थित सत्यम मैरेज हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर पुरस्कारों की घोषणा तक पूरी पारदर्शिता की निगरानी तीन सदस्यों की ज्यूरी टीम ने की जिसमे पूर्व सांसद मो. मुकीम, पूर्व विधायक ईश्वर चंद्र शुक्ल और चार्टर्ड एकाउंटेंट आर सी शर्मा रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लैपटॉप शफा इंटर कॉलेज के इमरान खान ने जीता। एक बराबर अंको वजह से रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज के अब्दुल कयूम और इमरान के बीच फैसला ड्रा निकाल कर किया गया। जिसमें अब्दुल कयूम को दूसरा पुरस्कार आई पैड मिला।तीसरा पुरस्कार बराबरी अयान को साइकिल मिला।इनके अलावा 60 से अधिक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार कलाई घड़ी भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। ज्यूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों को राजीव जी के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम के संयोजको पूर्व लोकसभा प्रत्यासी डा. चंद्रेश उपाध्याय और वैभव त्रिपाठी ने सभी कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, अनिल सिंह पूर्व विधायक, किरण शुक्ला, कन्हइया मिश्र, अभिनय राय, अतहर अलीम, सूरज राय, सच्चिदानन्द पांडेय, दीनानाथ पांडे, इनामरहमान, कैलाश पंछी, काजी सुहेल, रंजना मिश्रा, देवेंद्र गुड्डू, रमेश चौधरी, आसिफ, ओसामारहमान, रजनीश त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह उर्फ अन्नू, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, कृष्ण बहादुर सिंह, जितेंद्र धर द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रतिभागी और अभिभावक उपस्थित रहे

Leave a Reply