राजनैतिक भागीदारी के लिए अपनी ताकत का एहसास कराये चौरसिया समाज: सुरेंद्र चौरसिया

August 14, 2022 7:28 PM0 commentsViews: 292
Share news

चौरसिया महासभा सिद्धार्थ नगर द्वारा आयोजित किया गया महा सम्मेलन

अगर अपने लोगो को आगे बढ़ाना है तो उनका सपोट करे:विजय चौरसिया

जब तक हम अपने अस्तित्व की लड़ाई नही लड़ेंगे तब तक कोई हमे पूछने वाला नही होगा:ई.ईशु चौरसिया

 

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थ नगर। चौरसिया महासभा सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में बासी के रानी वाटिका मैरेज हाल में जिला अध्यक्ष हरीश चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय चौरसिया महासम्मेलन को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामपुर कराखना देवरिया के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सिद्धार्थनगर सबसे समृद्धिशाली जनपद है, जिस भूमि ने 25 ग्राम प्रधान, समाज के कई जिला पंचायत सदस्य दिया है।

उन्होंने कहा कि देश के 543 लोक सभा में हमारे समाज का कोई सांसद, राज्य सभा सांसद नही है यह पीड़ा दूर करनी है। आने वाले समय मे हमे अपना अधिकार लेना है। जो वीणा आपने उठाया है वह पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी ताकत का एहसास नही होगा तब तक हमे हमारा अधिकार नही मिलेगा। उत्तर प्रदेश में चौरसिया समाज की भारी तादात है, इसलिए संख्या के हिसाब से हिस्सेसदारी मिलनी चाहिए।

विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि जिस आशा विश्वास के साथ विद्यायक बनाकर मुझे सदन में भेजा है, आपकी जन भावनाओ पर खरा उतरने का कार्य करूंगा तथा आपके हक हकूक की लड़ाई सदन तक उठाने का काम करता रहूंगा। उन्होंने अपने समाज के लोगो से अपील किया कि जहां भी चौरसिया समाज का भाई लड़े उनका सहयोग करे।

चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष/अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने कहा कि बुद्ध भूमि पर आकर गर्व की अनुभूति हों रही है, आवश्यकता है अपने लोगो के आत्म विश्वास को बढ़ाने की। संगठन का उद्देश्य समाज को एकत्रित कर चौरसिया समाज का उत्थान करना। आज हमारा समाज अपना अधिकार के लिए आगे बढ़ रहा है, कहा कि चौरसिया समाज एक विधायक से संस्तुष्ट नही है, तो संगठन को आगे बढ़ाएं। अपने हक की लड़ाई लड़िये। अपने लोगो को सम्मान करना सीखो। यह जुनून आगे भी बना रहे। उन्होंने चौरसिया समाज के लोगो से अपील किया कि आप सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाइये, उच्च शिक्षा दिलाएं बड़े पदों पर पहुचाने का कार्य करे।

प्रदेश महामंत्री राकेश चौरसिया ने कहा कि जब तक हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी नही मिल जाएगी तब तक चौरासिया समाज चुप नही बैठने वाला है।

फरेंदा विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी पूर्व प्रत्याशी ई. ईशु चौरसिया ने कहा कि जल्द ही परिवर्तन आने वाला है, हमारा समाज जागरूक हो रहा है, आज हमारा समाज हर क्षेत्र में आगे है। जब तक हम अपना अस्तित्व नही बनायेगे तब तक कोई हमे पूछने वाला नही होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ आये हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र चौरसिया को जिलाध्यक्ष हरीश चौरसिया, महामंत्री बैजनाथ चौरसिया, राम निवास चौरसिया, दिलीप चौरसिया, मंगल चौरसिया, राम निवास चौरसिया, हरि शंकर चौरसिया, प्रेम चौरसिया द्वारा चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा अथितियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद बनारसी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया महासभा, राम करन चौरसिया प्रदेश मंत्री चौरसिया महासभा, ओम प्रकाश चौरसिया पूर्व प्रत्याशी, अधिवक्ता मनोज चौरसिया जन भागीदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, हजारी लाल चौरसिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जन भागीदारी पार्टी, विजय चौरसिया प्रदेश अध्यक्ष चौरसिया महासभा /प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच अपना दल,

श्याम सुंदर चौरसिया रास्ट्रीय अध्यक्ष जनहित किसान पार्टी, हरिकेश चौरसिया, जिलाध्यक्ष हरीश चौरासिया, महामंत्री बैजनाथ चौरासिया, राम निवास चौरासिया, हरिशंकर चौरासिया, मंगल चौरसिया, दिलीप चौरासिया, संतराम चौरसिया, प्रेम चंद्र चौरसिया, सुधाकर चौरसिया, बलराम चौरसिया पशु चिकित्साधिकारी, विजय चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, शिव नारायण चौरसिया, प्रेम चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, सिद्धनाथ चौरसिया, हरिकेश चौरसिया सहित हजारों की संख्या में चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply