12 फरवरी को सिद्धार्थनगर आयेंगे राजनाथ सिंह, वर्कर के हौसले बुलंद

February 8, 2016 12:59 PM0 commentsViews: 211
Share news

नजीर hmमलिक

 

सिद्धार्थनगर। भारत के गृह मंत्री 12 फरवरी को जिले में आयेंगे और शोहरतगढ़ क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस खबर के बाद ढीली ढाली पड़ी भाजपा की स्थानीय इकाई में सरगर्मी बढ़ गई है।

क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल के मुताबिक राजनाथ सिंह 12 की दोपहर में शोहरतगढ़ गढ़ स्थित घनौरा में एसएसबी के बीओपी का निरीक्षण करेगे। इस दौरान वह जनसभा को सम्बोधित करेंगे। एसएसबी के जवानों ने भी उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है।

गृहमंत्री हालांकि सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं, लेकिन इससे भाजपा के वर्करों में उत्साह है। तमाम कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके आने से वर्करों में उर्जा बढ़ेगी। अरसे बाद किसी बड़े नेता के आगमन से कार्यकर्ता निश्चित तौर पर गतिशील होंगे।

Leave a Reply