सबको साथ लेकर चलने वाले एक नेक इंसान थे स्वर्गीय राम चन्द्र चौरसिया: राम प्रसाद चौधरी

August 29, 2022 8:41 PM0 commentsViews: 385
Share news

श्रद्धा भाव से मनाई गई समाजसेवी स्वर्गीय राम चन्द्र चौरसिया की द्वितीय पुष्यतिथि

हमेशा गरीबो, असहायों की आवाज को बुलंद किया करते थे स्व. राम चंद्र चौरसिया: सैय्यदा खातून

वे भले ही हमारे बीच नही है, लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ सदैव है: चिनकू यादव

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाज व गरीबों मजलूमों के हितों की रक्षा के लिये अपने जीवन के अंतिम क्षण तक संघर्ष करने वाले समाजसेवी/पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय रामचंद्र चौरसिया की द्वितीय पुष्यतिथि सपाइयों द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया।

स्वर्गीय रामचन्द्र चौरसिया के द्वितीय पुष्यतिथि पर राम मिलन चौरसिया इंटर कालेज मिठवल में उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौरसिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने स्व. रामचन्द्र चौरसिया के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुऐ कहा कि रामचन्द्र चौरसिया एक नेकदिल इंसान थे, जो सबको साथ लेकर चलने का कार्य करते थे, इस पिछड़े क्षेत्र को नई दिशा देने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।

डुमरियागंज की सपा विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि स्वर्गीय राम चन्द्र चौरसिया इस क्षेत्र के ही नही बल्कि पूरे जिले के लिए एक मिशाल थे, जो हमेशा गरीबो, असहायों की आवाज को बुलंद किया करते थे।

स्व. रामचंद्र चौरसिया को अपना आदर्श मानने वाले डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव ने कहा कि वह हमारे लिए बहुत कुछ किये, जबसे वे हमें छोड़कर इस दुनिया से गये तबसे हमारे कमर की रीढ़ टूट गई, वे हमारे राजनीति के मार्गदर्शक के साथ ही एक पिता की तरह समय समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते थे, आज वे हमारे बीच मे भले ही नही है लेकिन उनके विचार व आर्दश आज भी हमारे बीच मे जिंदा है।

कार्यक्रम को सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष/ पूर्व विधायक लालजी यादव, शोहरतगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जमील सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख तौलेश्वर निषाद, चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष हरीश चौरसिया, महामंत्री बैजनाथ चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र चौरसिया, दलबहादुर तिवारी, गंगाराम प्रजापति, रविन्द्र तिवारी, प्रेम चौरसिया ने सबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन लवकुश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौरासिया ने कहा कि वे अपने पिता जी के पद चिन्हों पर चलकर लोगो की मदद करते रहेंगे।

Leave a Reply