भारतीय मजदूर संघ के जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने किया दूसरे दिन रामलीला का शुभारंभ

February 16, 2024 10:54 PM0 commentsViews: 154
Share news

अजीत सिंह 

फोटो- रामलीला के मंच पर मौजूद हरिशंकर सिंह।

सिद्धार्थनगर। गुरुवार को देर शाम उसका नौगढ़ मार्ग के किनारे स्थित प्राचीन शिवमंदिर भिटिया के प्रांगण में 9 दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह जिला कोषाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ जनपद सिद्धार्थनगर ने प्रभु श्रीराम एवं माता सीता को आरती दिखाकर रामलीला का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में हरिशंकर सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के आदर्श है। राम सबके है राम सबमें है। हमारे देश भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन आदिकाल से होता चला आ रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन समस्त मानव जाति को जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रामलीला आयोजन के लिए समाज सेविका एवं जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच सिद्धार्थनगर पंडित वंदना चौबे की सराहना किया।

रामलीला आयोजक पंडित वंदना चौबे ने बताया कि नौ दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव 14 फरवरी से 23 फरवरी तक भिटिया शिवमन्दिर के प्रांगण में शाम 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक होगा। इस अवसर पर रामबचन सिंह पहलवान सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply