राम मंदिर ट्रस्ट में कमलेश तिवारी की पत्नी को शमिल करने की मांग

November 16, 2019 11:48 AM0 commentsViews: 782
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। राम मंदिर अ्रस्ट में किसी मुस्लिम को शामिल करने पर आपत्ति जताते हुए हिंदू समाज पार्टी के रारष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने  हाल में मारे गये हिदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी श्रीमती किरन तिवारी  को प्रस्तावित राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किये जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

कल यहा मुख्यालय उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में गठित की जा रही ट्रस्ट में हिंदू समाज पार्टी के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं राम जन्म भूमि के पक्षकार तथा राम जन्म भूमि के लिए हमेशा लड़ने वाले आंदोलन करने वाले और हिंदुत्व तथा राष्ट्र धर्म के लिए अपनी जान देने वाले कमलेश तिवारी की पत्नी वह हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी को लिया जाए साथ ही ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में देश के चारों शंकराचार्य निर्मोही अखाड़े के सदस्यों को लिया जाए।

विज्ञिप्ति के माध्यम से कहा गया है कि समरसता के नाम पर किसी गैर धर्म के व्यक्ति को ट्रस्ट में लिया जाना बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय कदम है। किसी धर्म की आस्था से जुड़े कमेटी में किसी  गैर धर्म के लोगों का आना है समरसता नहीं बल्कि आस्था के साथ खिलवाड़ है। अगर भाजपा को समरसता का इतना ही ख्याल है तो किसी मुस्लिम को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष या संघ का प्रमुख बना कर दें।

किसी धार्मिक आस्था वाली जगह पर गैर धर्म के व्यक्ति को लेना समझ से परे है। क्योंकि गैर धर्म के व्यक्ति को न हिन्दू धर्म न रीत रिवाज की जानकारी होगी न हीं कोई आस्था होगी ऐसे में सहयोग की जगह असुविधा होगी। अगर गैर धर्म के किसी व्यक्ति को ट्रस्ट में लिया गया तो हिंदू समाज पार्टी जबरदस्त आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Reply