शिक्षाविद् राम शंकर मिश्र की स्मृति में विचार गोष्ठी शनिवार को

July 5, 2019 2:19 pm0 commentsViews: 320
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।  जनपद के महान शिक्षाविद् पंउित राम शंकर मिश्र की स्मृति में 6 जुलाई शनिवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी 3.30 बजे विकास भवन स्थित अम्बेडकर सभागार में होगी।

यह जानरी तनु अनस बेलफेयर की मुख्य ट्रस्टी और स्व. राम शंकर मिश्र की पुत्री तनु आब्दीन एडवोकेट ने बताया कि गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। उन्होंने जिले के बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। बता दें कि स्व. मिश्र ने अपने जीवन काल में जिले में तमाम शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर शिक्षा के विकास में भारी योगदान दिया था।

Leave a Reply