सौ बिलखते परिवारों के आंसू पोंछ कर पीड़ितों की नजर में “बड़कू” हो गये चिनकू यादव

April 17, 2016 12:38 PM0 commentsViews: 1042
Share news

नजीर मलिक

chink

सिद्धार्थनगर। मिठवल ब्लाक के ग्राम बरहपुर में आग से बरबाद १०६ पीड़ित परिवारों के लिए सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव बड़े हमदर्द के रूप में सामने आये। उन्होंने हर परिवार को भारी मदद देकर उनकी दुआएं हासिल कीं।

कल बरहपुर में चिनकू यादव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उनके साथ भारी तादाद में कंबल, पहनने के कपड़े, राशन आदि थे। उन्होंने सभी १०६ पीडितों को एक हजार रुपये नकद प्रदान किया। इसके अलावा पीड़ित परिवारों की हर महिला को दो-दो सेट कपड़े भी दिये।

चिनकू यादव ने हिंदू महिलाओं को साड़ी ब्लाउज का सेट तथा मुस्लिम महिलाओं को शलवार जम्पर दुपट्टे के दो-दो सेट दिये। उन्होंने जरूरत मंदों को कम्बल भी वितरित किया। इसके अलावा उन्हें राशन भी उपलब्ध कराया।

दौरे के समय मौके पर मौजूद एसडीएम यशोदानंद पांडेय, तहसीलदार बांसी से उन्होंने पीड़ितों के लिए समाजवादी पेंशन और लोहिया आवास दिए जाने की संस्तुति भी कराया। इस मौके पर चिनकू यादव ने कहा कि वह बरहपुर के लोगों की आगे भी हर संभव मदद करेंगे।

चिनकू यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुसकान लाने के लिए कटिबद्ध है। वह सरकार के एक कार्यकर्ता के रूप में सबकी सेवा के लिए वचनबद्ध हैं।

चिनकू यदव के राहत वितरण के समय कई लोगों की आंखें भर आई। राम सुभग ने तो भावुकता में यहां तक कहा है कि संकट में हम जैसे गरीबों की मदद कर चिनकू बाबू सबकी नजरों में “बड़कू बाबू” बन गये हैं। प्रत्युत्तर में चिनकू ने कहा कि वह चिनकू बन कर आप सबकी सेवा करें, यही उनकी तमन्ना है।

दौरे के समय उनके साथ सपा नेता ताकीब रिजवी, घिसियावन यादव, मलिक जफर उर्फ पप्पू मलिक, सत्येंन्द्र पांडेय, मो. हमजा, अनिल पांडेय, अवधेश श्रीवास्तव पप्पू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply