विपक्ष के पास अखिलेश यादव का कोई विकल्प नहीं– चिनकू यादव

December 4, 2016 12:08 PM0 commentsViews: 296
Share news

एम. आरिफ

chinku

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकल्प विपक्षियों के पास नहीं है। इसलिए विपक्ष घबराया हुआ है। कार्यकर्ता अभी से चुनावी तैयारी में लग जाएं।

आज यहां डुमरियागंज में हुई सपा की बैठक में चिनकू यादव ने कहा कि एक्सप्रेस वे से लेकर मेट्रो रेल चला कर सीम ने प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। किसानो को मुफ्त सिेचाई, छात्रों को लैपटाप, बीमारों को एम्बेलेंस सेवा  सहित महिलाओं, बालिकाओंए बुजुर्गों आदि के लिए मुख्मंत्री ने अनेक योजनाएं दी हैं।

सपा नेता चिनकू सादव ने कहा कि अखिलेश सरकार जनता को स्मार्ट फोन देने जा रही है। उनके जनहित के इन कार्यां का विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है। यही नहीं विपक्षी दल के पास अनके जैसी साफ सुथरी क्षवि का कोई नेता भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि आगमी चुनाव में सपा की जीत तय है। वर्कर चुनावों में मेहनत करने के लिए तैयार रहें। बैठक की अध्यक्षता  ताकीब रिज्वी ने किया और संचालन लवकुश तिवारी ने किया।बैठक को दिलीप पाण्डेय, मोहम्मद हमजा,अनवारुल हक़,अफसर रिज्वी,अनिल गौतम,बहरैची,धीरज साहनी,घिसियावन यादव आदि ने संबोधित कया।

बैठक में सदस्य जिला पंचायत मोहमद जमाल,सदस्य जिला पंचायत बद्री प्रसाद गुप्ता,रामचंद्र चौरसिया,मालिक ज़फर,मुन्नू फारूकी,विजय अग्रहरी,अब्दुल गफ्फार,अब्दुल हकीम,गुलाम मुस्तफ़ा, हाजी अयूब,हाजी अनवार, लकी शुक्ला राम उजागिर गौतम,प्रमोद अग्रहरी,मालिक रियाजुदीन,मालिक शमसाद,रघु नंदन पाण्डेय, नीरज दूबे, लड्डू दूबे, अनिल पाण्डेय, हरी प्रशाद  श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply