राममय हुआ सिद्धार्थनगर, निकाली रामलला की भव्य उत्सव यात्रा, झांकियों ने मोहा सबका मन

January 21, 2024 7:00 PM0 commentsViews: 447
Share news

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो दिन पूर्व सिद्धार्थनगर में निकाली गई भव्य उत्सव यात्रा

 

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो दिन पूर्व भव्य उत्सव यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने विधि विधान से पूजन कर श्री राम ज्योति प्रज्वलित कर किया। उत्सव यात्रा में शाहपुर चौराहे, खीरामण्डी, डुमरियागंज चौराहा, बैदौला, सोनहटी, पथरा, मिठवल, बांसी व रास्ते में पड़ने वाले अन्य सभी चौराहों पर श्रद्धालुओं ने यात्रा में शामिल होकर फूल, मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया और भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण सहित सभी की आरती उतारी गई।

जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत के साथ साथ पूरी यात्रा राममय हो गईं। वहीं यात्रा में भगवान श्रीराम के जानकारों से गूंजता रहा। हाथ में श्रीराम का झंडा लिये युवा काफी उत्साहित दिखे। वही पुरुषों व महिलाओं ने फूल माला और अक्षत से शोभा यात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिद्धार्थनगर में भी माहौल राममय हो गया है। शनिवार को सिद्धार्थनगर में हिन्दू युवा वाहिनी व धर्म रक्षा मंच के संयुक्त तत्वाधान में जय श्री राम के जयकारों के साथ भव्य उत्सव यात्रा निकाली।

उत्सव यात्रा का शाहपुर चौराहे, खीरामण्डी, डुमरियागंज चौराहा, बैदौला, सोनहटी, खरकट्टी, सेहरी, पथरा, मिठवल, बांसी, रानीगंज मोड़, जोगिया, सनई, साड़ी तिराहा, नगर पालिका कार्यालय कपिलवस्तु(नौगढ़), चिल्हिया, गड़ाकुल चौराहा शोहरतगढ़, राम जानकी मन्दिर शोहरतगढ़, ढेबरुआ, झकहिया चौराहा, सेमरी खानकोट चौराहा, इटवा, रगड़गंज, चौखड़ा स्थिति श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण आदि स्थानों पर फूलों, मालाओं, अक्षत से भव्य स्वागत किया गया। वही महिलाएं और बच्चियां हाथों में पूजा की थाली में दीपक जलाए देर रात तक प्रभु श्री राम की उत्सव यात्रा के इंतजार करते नजर आई। राम धुन, जय श्री राम के जयकारों और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया।

शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में किसी तरह की बाधा न पड़े, इसके लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से लगी रही। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सनातन प्रेमियों से 22 जनवरी को अपने आस पास के सभी मठ, मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ करने व अपने घर में दीप जलाकर उत्सव मनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहां कि पांच सौ साल बाद भगवान श्रीराम अपने जन्म स्थली अयोध्या आ रहे हैं। यह क्षण सबके लिए खास है। इसे विशेष उत्सव की तरह मनाते हुये जीवन को सवारने की जरूरत है।

इस दौरान हरिचरण कुशवाहा, गोविन्द माधव, विपिन सिंह, प्रेम नारायण दुबे, अजय वर्मा, अजय सिंह, सौरभ गुप्ता, रवि अग्रवाल, डॉ दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, शत्रुहन सोनी, रमेशधर द्विवेदी, श्याम पाठक, विष्णु गिरि, आलोक अग्रहरि आदि सहित भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहें।

Leave a Reply