युवती से रेप के बाद फरार होने का प्रयास कर रहा युवक पकड़ा गया

September 12, 2020 12:18 PM0 commentsViews: 1645
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। एक युवती से रेप के बाद पुलिस की पकड़ से बचने के लिए फरार होने की कोशिश करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मासूम है और वह इटवा थाने के ग्राम सिंहोरवा तिवारी गांव का निवासी है।

बताया है जाता है कि मासूम कल यानी गुरूवार को दिन में इटवा बिस्कोहर रोड पर महादेव घुरहू गांव के सामने सड़क पर खड़े होकर किसी बाहन का इंतजार कर रहा था। सका मकसद फरार होना था। बताते हैं कि मासूम के वहां होने की जानकारी किसी प्रकार इटवा पुलिस को मिल गई। इस पर सब इंसपेक्टर रामेश्वर यादव की टीम ने वहां छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात रहे कि मासूम पर गिरफ्तारी से दस घंटे पूर्व गांव की ही एक युवती से रेप करने का आरोप है। लड़की के दलित और नाबालिग होने के कारण मासूम पर धारा 376 के साथ एससी एसटी व पास्को एक्ट भी लगाया गया है। गांव में चर्चा है कि नाम से मासूम युवक काम से बहशी और दरिंदा निकला।

Leave a Reply