गया था जानवर का इलाज करने और खुद जानवर बन गया डाक्टर, छेड़ छाड़ का मुकदमा दर्ज

September 14, 2015 2:30 PM0 commentsViews: 266
Share news

नजीर मलिक

chhedchhadसिद्धार्थनगर के पथरा बाजार इलाके में तैनात पशु डाक्टर एक गांव में जानवर का इलाज करने गया और घर में युवती को अकेली पाकर उसकी इज्जत पर हाथ डाल दिया। युवती ने इज्जत तो बचा ली, मगर डाक्टर पर केवल छेड़छाड़ का मुकदमा ही दर्ज किया गया है। हालांकि डा सत्येन्द्र सिंह ने खुद को निर्दोष बताया है।

घटना के बारे में पता चला है कि आरोपी पशुधन प्रसार अधिकारी डा सत्येन्द्र सिह शनिवार को पिपरा गरोड़ी गांव में एक व्यक्ति के जानवर का इलाज करने गया था। उस समय घर पर किसान की बीस वर्षीया पुत्री अकेली थी।

आरोप के मुताबिक डाक्टर ने युवती से पानी लाने के लिए कहा। वह घर के अंदर गई तो पीछे से डाक्टर भी घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। लेकिन लड़की के शोर मचाने पर वह घर से निकल कर भाग गया।

बाद में परिजनों के आने पर लड़की ने सारी बात बताई, जिस पर पथरा थाने में तहरीर दी गई। नतीजतन पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया। ग्रामीण बताते हैं कि उसने क्षेत्र में इस तरह की हरकतें पहले भी की हैं।

उक्त डाक्टर इलाके में बहुत दिनों से तैनात है। ग्रामीणों ने उसके तबादले की मांग की है। दूसरी तरफ डाक्टर का कहना है कि आरोप फर्जी है। उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। पथरा पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। मामला सही पाने पर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

Leave a Reply