राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू के शपथ ग्रहण के बाद डुमरियागंज में निकला जुलुस, बंटी मिठाइयां
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत की प्रथम आदिवासी मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर विधानसभा डुमरियागंज में शाहपुर सेक्टर के संयोजक शत्रुघ्न सोनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाल कर उत्सव मनाया तथा मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामना दिया गया।
इस अवसर पर डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि
हम सभी को आशा ही नहीं विश्वास भी है कि आप देश के करोड़ों गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों दलितों और आदिवासियों के सपनों को अवश्य पूरा करेंगी।