रासेयो कैंपः शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है-सीओ

February 17, 2016 2:43 PM0 commentsViews: 103
Share news

हमीद खान

राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप को सम्बोधित करते सीओ इटवा

राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप को सम्बोधित करते सीओ इटवा

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे में स्थित डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में मंगलवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजना कार्यक्रम का उदृघाटन करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपनरायन त्रिपाठी ने कहा है कि शिक्षा से ही व्यक्ति महान बनता है।

इस अवसर पर सीओ त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना लोगों को समाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्म से होती है। अच्छे कर्म वाले ही आगे चल कर महान बनते बनते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दीपनारायन त्रिपाठी को आयोजक व कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रमोद कुमार दिवेदी ने शाल भेट कर सम्मनित किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षतामहाविद्यालय के प्राचार्य डा. अष्ठभुजा पाण्डेय तथा संचालन डा0 पवन पाण्डेय ने किया।

इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डा. नुरुल हसन, अम्बिकेश त्रिपाठी, एसपी मणि त्रिपाठी, डा. विनोद कुमार पाण्डेय, कु0 प्रियंका उपाध्याय, अखिलेश चतुर्वेदी, सहित सहयोगी शमीम रजा, बेलाल अहमद, मो. फिरोज सहित, सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply