यूपी की बदसूरत तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं बहन जी– अरशद खुर्शीद

December 17, 2016 1:12 PM0 commentsViews: 573
Share news

अजीत सिंह

arshad

सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा है कि यूपी का चेहरा बदसूरत हो गया है, इसे बदलने के लिए बहन मायावती जी पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इस मामले में जनता के सहयोग की आवश्यकता है।

आज यहां एक वार्ता में अरशद खुर्शीद ने सपा को आडे हाथ लिया और कहा कि सपा सरकार के पांच साल का इतिहास बताता है, कि अखिलेश यादव की सरकार निहायत गैर जिम्मेदार, जातिवादी और मुस्लिम विरोधी है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या कांड से लेकर आज तक सपा सरकार मुस्लमानों के जजबातों से खेलती रही है। इस दौरान मुजफ्फरनगर से लेकर मथुरा तक हुई सामप्रदायिक हिंसा में हर वक्त सपा का घिनौना चेहरा ही सामने आया है।

उन्होंने कहा कि मुस्लमानों को याद करना चाहिए कि जब भाजपा, आरएसएस व विश्व हिन्दू परिषद ने मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर धावा बोलने की बात कही थी, मगर बहन मायावती जी ने ऐसी व्यवस्था की थी कि गुंडे मथुरा की सीमा तक ठंडे पड़ गये थे।

अरशद खुर्शीद ने कहा कि बहन मायावती दरअसल सेक्यूलिरिज्म की प्रतीक है, इसलिए मुस्लमानों को चाहिए कि वह ठंडे दिमाग से सोचे और अगले विधानसभा चुनाव में बसपा के चुनाव निशान हाथी पर मुहर लगाये।

 

 

Leave a Reply