जिले भर में लहराया तिरंगा, पुलिस लाइन में भव्य परेड के बीच हुआ राष्ट्र गौरव का बखान, स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

January 26, 2016 3:16 PM0 commentsViews: 521
Share news

नजीर मलिक

पुलिस लाइन में ध्वज को सलामी देते विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, ध्व्ज को सलामी देते जवान, ध्व्जारोहण करते नैयर कमाल, पार्वती देवी और फुजैल मलिक

पुलिस लाइन में ध्वज को सलामी देते विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, ध्व्ज को सलामी देते जवान, ध्व्जारोहण करते नैयर कमाल, पार्वती देवी और फुजैल मलिक

सिद्धार्थनगर। 67 वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमघाम से मनाया गया। इस मौके पर जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों पर झंडा फहराया गया। पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी।

आज यहां पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्य अतिथि तौर पर खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया इस अवसर पर राष्ट्रधुन बजी और हर्ष फायर भी हुआ।

परेड निरीक्षण के साथ श्री पांडेय ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तयनिष्ठा की शपथ दिलाई और बहादुर पुलिस कर्मियों को प्रमाणपत्र वितरित किया।

अपने सम्बोधन में श्री पांडेय ने आजादी के संघर्ष पर प्रकाश डाला तथा देश के विकास पर अपना नजरिया पेश किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि पिछले 66 सालों में देष और प्रदेश म?ने विकास के आयात तय किये हैं।

कार्यक्रम में सरस्वती विदृया मंदिर, सेंट जेवियर्स, आदि एक दर्जन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनके देषभक्ति गीतों ने खूब समा बांधा और इनामों की बरसात लगी रही।

इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रभारी डीम अखिलेश तिवारी ने ध्वजा रोहण कर कर्मियों को निष्ठा का संकल्प दिलाया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि देश को बड़ी कीमत देकर आजादी मिली है। आज हम एक समर्थ राष्ट्र है। इसे और महान बनाने के लिए सबको अपने कर्तव्य और दायित्व पर खरा उतरना होगा।

स्थानीय विकास भवन पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने ध्वजारोहण के बाद लोगों से देश के विकास में रचनात्मक योगदान देने की अपेक्षा कर। उन्होंने कहा कि अभी हमे शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है।
विकास भवन के अलावा मुख्य चिकित्साध्किारी, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा कार्यालय पर भी उनके विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। यहां जिला पंचायत पर अपर मख्य अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने झंडा फहराया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह ने भी स्वधीनता संग्राम पर प्रकाश डाला।
गणतंत्र दिवस की सर्वाधिक धूम विदृयालयों में रही। जिला मुख्यालय के सिंहेश्वरी इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स, सरस्वती विदृया मंदिर आदि विदृयालयों में ध्वजा रोहण के बाद शानदार सांसकृतिक कार्यक्रम हुए।

मुस्लिम जूनियर हाई स्कूल महदेइया में प्रबंधक नैयर कमाल ने झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी देश की तरक्की के लिए शिक्षा एक बडी जरूयत है। उन्होंने कहा कि अगर लोग पढेंगे नहीं, तो उनका परिवार और समाज जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जायेगा। कार्यक्रम में मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. एमएस अब्बासी, प्रधानाचार्य आासिफ खान, एआर आफाक धनन्जय सहाय आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम अलीदापुर में नवोन्मेष स्वावलंबन केन्द्र पर 104 वर्ष की महिला पार्वती देवी का झंडा फहराना लोगों को सुखद रहा। ग्राम कादिराबाद में फुजैल मलिक ने प्राथमिक विदृयालय पर ध्वजारोहण किया।

Leave a Reply