दिल्ली में शोधपत्र प्रस्तुत करेगें भास्कर शर्मा
अब्दुल हमीद खान
द इकोनामिक हेल्थ एण्ड एजूकेशनल ग्रोथ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित आगामी 21 सितंबर को डिप्टी स्पीकर हाल कांसटीच्यूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें कई प्रान्तों के होमियोपैथिक चिकित्सक, प्रोफेसर, शोधकर्ता व वैज्ञानिक भाग लेंगे।
इस आशय की सूचना एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक व इटवा बाजार सिद्धार्थनगर के निवासी डा0 भास्कर शर्मा ने दिया है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि इस सेमीनार में उत्तर प्रदेश से मैं इकलौता होमियोपैथिक चिकित्सक भाग ले रहा हँू। ‘‘ द रोल आफ होमियोपैथिक मेडिसिन इन हाईपर एसीडिटी’’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करना है।
इस शोध पत्र में मुख्य रूप से पेट में अधिक गैस बनना, छाती में जलन के साथ-साथ दर्द होना, खट्टी डकारें आना, रोगी का जी मिचलाने के साथ-साथ मुंह में पानी आना आदि परेशानियों पर विश्लेषण किया गया है। ऐसे लक्षणों में होमियोपैथी की नेट्रम फास, एसिड फास 30, कार्बोबेज 30, रोवेनिया आदि होमियोपैथिक औषधि बेहद कारगर है। यह शोधपत्र सात वर्ष तक साढ़े पांच हजार मरीजों पर चिकित्सीय परीक्षण करके तैयार किया गया है।