धोबहा दंगल में नेपाल के बसंत थापा के दांव पेच ने मचाया तहलका, सलमान को किया चित

January 12, 2016 1:47 PM0 commentsViews: 795
Share news

नजीर मलिक

अखाड़े में पहलवानों के साथ विधाक कमाल यूसुफ मलिक और आनंद सिंह

अखाड़े में पहलवानों के साथ विधाक कमाल यूसुफ मलिक और आनंद सिंह

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के ग्राम धोबहा में चल रहे दंगल में नेपाल के बसंत थापा ने आपने दांव पेजों से तहलका मचा रखा है। गत दिवस उसने कलियर शरीफ के सलमान को चित कर वाहवाही लूटी।

दंगल में सलमान और थापा के बीच करीब तीस मिनट तक कुश्ती चली। दोनांे पहलवान एक दूसरे पर अपने अपने दांव आजमाते रहे। अन्ततः थापा ने ढाक का दांव मार कर सलमान को चित कर दिया।

दंगल में बतौर अतिथि क्षेत्रीय विधायक मलिक कमाल यूसुफ और आनंद सिंह रहे। इस मौके पर सलमान मलिक, साजिद मलिक, गिरिजा शंकर आदि की उपस्थिति रही। मलिक कमाल यूसुफ ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और खेलों को जिंदगी का अहम हिस्सा बताया।

दरअसल बसंत थापा दंगल का मुख्य आकर्षण रहा। मल्लों की दुनियां के धोबी पाट से लेकर सीना तोड़, ढाक, चरखा आदि हर दांव का वह उस्ताद दिखा। यही वजह रही कि उसके हर दांव पर दंगल स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। बसंत थापा ने पिछले कुछ वर्षों में तराई क्षेत्र के दंगलों में बहुत नाम कराया है।

Leave a Reply