जिले की बेटी ऋद्धि सिंह बड़ोदरा क्रिकेट के महिला अंडर-19 चयनित

October 4, 2022 9:07 AM0 commentsViews: 886
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बीसीसीआई की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित हो रहे महिला अंडर-19 टी 20 ट्राफी बड़ोदरा की टीम में जिले के शोहरतगढ़ तहसील की ग्राम बेलवा की होनहार बेटी ऋद्धि सिंह ने 16 साल की उम्र में स्थान बनाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। उसका चयन बड़ोदरा की 15 सदस्यीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले महिला यूथ अंडर-19 T20 ट्रॉफी के लिए हुआ है जो 1 से 8 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
इस उपलब्धि से क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ऋद्धि सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य व क्रिकेटर उमेश प्रताप सिंह की बेटी हैं। उसने 5 साल पहले शोहरतगढ़ के वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह यूपीसीए के ट्रायल में तीन बार नाकामयाब रही थी, छह माह पहले  बड़ोदरा की टीम में ट्रायल दिया और उम्दा बल्लेबाजी के आधार पर उसका चयन हो गया।
बुद्धा क्रिकेट एकेडमी के कोच विपिन मणि त्रिपाठी एवं विवेक मणि त्रिपाठी की देखरेख में ऋद्धि ने अपना क्रिकेटर सफर शुरू किया था। क्रिकेट ग्राउंड पर वह इकलौती लड़की थी लेकिन क्रिकेटर बनने के उसके हौसले के आगे माहौल का भाव बाधक नहीं बन सका। लॉकडाउन के बाद मैच शुरु हुए तो वह छह-सात घंटे प्रैक्टिस की और प्रदर्शन सुधरता गया।

Leave a Reply