भारत की वालीबाल टीम में चयनित होकर रिया ने किया सिद्धार्थनगर का नाम रौशन
— एशिया कप में भाग लेने मई में थाईलैंड जायेगी रिया, 15 मार्च से पटियाला में गहन प्रशिण शुरू करेगी
सगीर ए खाकसार
बढनी, सिद्धार्थनगर। वॉलीबाल की दुनियां में यूपी की दो बेटियों ने नाम रोशन किया है।जिसमें एक बेटी रिया श्रीवास्तव बढ़नी, जिला सिद्धार्थनगर की रहने वाली हैं, और दूसरी असुन्धा सिंह हैं । इन दोनों लड़कियों का चयन यूपी से अन्डर 17 वर्ष अखिल भारतीय महिला वालीबाल कैम्प के लिए हुआ है ।
उक्त जानकारी यूपी वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने देते हुए बताया कि अब ये दोनो खिलाड़ी 15मार्च से 19 मई तक पटियाला में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगीं।इस प्रशिक्षण में सफल होने के बाद थाईलैंड में 20 मई से 27 मई तक आयोजित 12वीं एशियन वालीबाल चैम्पियनशिप थाईलैन्ड मे भाग लेंगी ।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित उपनगर बढ़नी के लोहिया नगर निवासी कुमारी रिया श्रीवास्तव एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं।इनके पिता अनिल श्रीवास्तव एक जनवाणी केंद्र का संचालन करते हैं।यूपी वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम की प्रेरणा से इन्होंने वॉलीबाल खेलना शुरू किया था।स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के प्रिंसिपल ए के पांडेय के मार्गदर्शन में कोच धर्मेंद्र सिंह, मुकेश सिंह ने इस प्रतिभा को तराशा और वॉलीबाल की बारीकियों से परिचित कराया।
रिया की इस उपलब्धि पर ज़िले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।इनके पर चयन पर वालीबाल संघ के अध्यक्ष सांसद हरिओम पान्डेय, सुनील तिवारी, राजेश दूवे,जागृति क्लब बढनी के महबूब आलम,मो इब्राहिम, राजू शाही,अजय गुप्त,ओंकार गुप्त, सगीर ए खाकसार, करम् हुसेन इद्रीसी, अ०कयूम,शंभू गुप्ता, मयंक सिंह, व विजय श्रीवास्तव, इरशाद अहमद,विकास सिंह के अलावा जिला ओलंपिक संघ के लालता चतुर्वेदी, अरुण प्रजापति, व जिला वालीबाल संघ के अ0मन्नान,दवेन्द्र पान्डेय, जिला क्रीडाधिकारी राजकुमार, उप क्रीडाधिकारी फरीदा सिद्दीकी, प्रशिक्षक रत्नेश सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।