वाहन की टक्कर से बाप बेटे की मौ पर मौत, वाहन चालक फरार
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाने से थोड़ी दूर एलआरपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बाप बेटे की मौत हो गई। घटना रविवार रात पौने दस बजे की है। मृतक उसी थाने के निकट ग्राम भड़रिया के निवासी हैं। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि ग्राम भडरिया निवासी बत्तीस वर्षीय सुभाष अपने 13 साल के पुत्र शोभित को करीब पौने दस बजे बाइक पर बिठा कर महुआ चौराहा से भड़रिया आ रहा था। अभी वह ग्रम बौडिहार के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से उसे किसी वाहन (संभवतः ट्रक) ने टक्कर मार दी। जिससे बाप और बेटे की मौत हो गई। रात का फायदा उठा कर चलक वाहन को लेकर फरार हो गया है।
बताते चलें कि सुभाष क्षेत्र के ग्राम परसोहिया में सफाईकर्मी है। उसने भडरिया से लगभग तीन किती दूर बलरामपुर जिले के महुआ चौराहे पर एक दूकान भी खेल रखी थी। राज शाम को वह दुकान से होकर घर लौटता था। कल संयोग से उसका बेटा भी साथ था। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।