देवी दर्शन कर लौट रही मां की सड़क हादसे में मौत, बेटा बुरी तरह घायल, बेसहारा हुए तीन बच्चे

October 18, 2023 1:24 PM0 commentsViews: 333
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर स्थित रमवापुर राउत में देवी दर्शन कर लौट रही मां और बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के मल्हवार गांव निवासी रीता (45) पत्नी गोपाल मिश्रा उर्फ रसघोरन मंगलवार सुबह बड़े बेटे गोलू (16) के साथ बाइक से रमवापुर राउत गांव स्थित देवी के स्थान पर दर्शन गई थी। सुबह करीब नौ बजे दर्शन कर रीता बेटे के साथ बाइक पर बैठकर करीब पांच सौ मीटर ही पंहुची ही थी की पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में रीता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटा गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल गोलू को निजी साधन से डुमरियागंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जल रहा है, जो पूरी तरह ठीक है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया।

बता दें मृतका रीता मिश्रा भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के अपने गांव मल्हवार में पिछले 15 वर्ष से आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात थी। आशा के मौत की सूचना पर सिरसिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा मौके पहुंच परिजनों को सांत्वना दीएव हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

आशा बहू रीता मिश्रा  की मृत्यु के बाद घायल गोलू (16) बबली (14) व भोलू (12) के सिर से मां के आंचल का छाया उठ गया। गोलू का जहां इलाज चल रहा है, वहीं घर पर भोलू व बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। मां को पुकार बबली व भोलू दहाड़े मार रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे इटवा के पूर्व विधायक, पूर्वमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर से चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

मौके पर पंहुची त्रिलोकपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर चंदन कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply