सीमाई कस्बे को आज भी बस अडडे का इंतजार, सड़क पर सवारियां भरने से अक्सर लगता है जाम

April 11, 2016 5:04 PM0 commentsViews: 499
Share news

संजीव श्रीवास्तव

बढनी रेलवे स्टेशन के सामने खडी बस एवं यात्रियों की भीड

बढनी रेलवे स्टेशन के सामने खडी बस एवं यात्रियों की भीड

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर का बढ़नी कस्बा बिल्कुल नेपाल सीमा पर स्थित है। इस कारण इसका महत्व काफी है, मगर इस सीमायी कस्बे के वाशिंदे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रुप से रोडवेज बस अडडे का न होना है। रेलवे स्टेशन के सामने बस खड़ा कर यात्री भरे जाते हैं। सड़क पर बसो के खड़े होने से इस कस्बें में अक्सर जाम लगता हैं।

नेपाल सीमा पर बसे होने के कारण पड़ोसी मुल्क के भी यात्री रेल व बस सुविधा का लाभ लेने के लिए यहां आते हैं। यहीं कारण है कि रोजवेज विभाग यहां से आधा दर्जन लंबी दूरी के बसों का संचलन करता हैं। लंबी दूरी के यात्री भी यहां से खूब निकलते हैं। जिसमें ज्यादातर नेपाली यात्री होते हैं।

सुबह से शाम तक बढ़नी रेलवे स्टेशन के सामने बसों का जमावड़ा लगा रहता है। नेपाल को जाने वाली सड़क होने के कारण इस मार्ग पर 24 वें घंटें आवागमन भी रहता है, मगर सड़क पर बसों के खड़े होने के कारण यहां पर अक्सर जाम लग जाता है। जिससे पूरे कस्बे की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है।

यहां के निवासी जीतेन्द्र सिंह, काजी डब्लू, राहुल जायसवाल, सुनील गुप्ता आदि का कहना है कि बस अडडा न होने यात्रियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी काफी असुविधा उठानी पड़ती है। इसकी मांग कई बार की जा चुकी है, मगर जनप्रनिधियों की उदासीनता से इस समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है।

Leave a Reply