बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

January 31, 2018 6:52 PM0 commentsViews: 1774
Share news

अजीत सिंह

बांसी, सिद्धार्थनगर। बांसी–नौगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर और ट्राली की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो जाने का समाचार है। घटना बीती रात सोनखर के पास हुई। मृतक का नाम चन्द्रिका बताया जाता है। वह कोतवाली जोगिया क्षेत्र के ग्राम टड़िया का निवासी है। घटना की खबर से टड़िया बाजार गांव में कोहराम मच गया है।

बताते हैं कि बीती रात तकरीबन नौ बजे चंद्रबली व धर्मेंद्र शर्मा मोटरसाइकिल से बांसी की तरफ से अपने घर जोगिया कोतवाली क्षेत्र के टड़िया बाजार गांव जा रहे थे। बताते हैं कि रात नौ बजे थे। उस समय कोहरा बहुत अधिक था। लोग बहुत संभल कर बाइक चला रहे थे। अचानक सोनखर गावं के पास उनकी बाईक को पीछे से एक ट्रक नम्बर यूपी 53 एच 5192 ने टक्कर मार दी।

बताते हैं कि टक्कर के बाद दानों बाईक सवार घायल हाे गये गांव वालों ने घटना की सूचना फौरन 108 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया, जहां स्वास्थ परीक्षा के बाद चंद्रिका की मृत्यु हो गई

इस घटना के बाद टड़िया गांव में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। धर्मेंद्र शर्मा का इलाज चल रहा है। वहीं ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया ड्राइवर अभी तक फरार है 41/18 धारा 279 /337 /338 /427/ 304 Aआई पी सी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

Leave a Reply