कबड्डी: रोटरी क्लब खेल प्रतियोगिता संपन्न, उत्तराखंड फर्स्ट, बनारस की टीम दूसरे स्थान पर

August 18, 2022 9:10 PM0 commentsViews: 228
Share news

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। लोटन क्षेत्र के हाजी करम हुसैन सल्फिया पब्लिक स्कूल खखरा बुजुर्ग में रोटरी क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन वाले दिन सेमीफाइनल में हरियाणा, उत्तराखंड, आजमगढ़, लखनऊ, सल्फिया सिद्धार्थनगर, बनारस में कांटे की टक्कर हुई। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को पटखनी देते हुए अपनी-अपनी टीम का परचम लहराने में कामयाब रहे।

फाइनल उत्तराखंड और बनारस (उत्तर प्रदेश) में जोरदार रहा। हाफ एवं फाइनल पारी में दोनों टीमों का अंक बराबर रहा। जिसके फलस्वरूप दो-दो सुपर रेड कराया गया, जिसमें उत्तराखंड दो प्वांइट से जीत दर्ज कर विजेता रही, जबकि बनारस (उत्तर प्रदेश) दूसरे स्थान पर रहते हुए उप विजेता रही। प्रतियोगिता को देखने के लिए तीनों दिन दर्शकों की भीड़ रही।

समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि सर्वागीण विकास में खेलकूद की अहम भूमिका होती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का होना निश्चय ही सराहनीय पहल है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। पराजित टीमों के सदस्यों को और बेहतर  करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने भी सफल खिलाड़ियों को बधाई दिया। इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक, रोटरी क्लब में निदेशक इंटरनेशनल सर्विस और हाजी करम हुसैन सल्फिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. फरीद अहमद करम हुसैन सल्फी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति, निदेशक क्लब सर्विस नितेश पांडेय, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, रोटेरियन शेषमणि प्रजापति समेत हाजी वसीऊल्लाह, सलाहुद्दीन सेराजी, करूआवल कला के प्रधान निसार अहमद सिद्दीकी, सेराजुल्लाह सल्फी उपस्थित थे।

Leave a Reply