इफ्तार पार्टी में विनय शंकर ने कहा, साझा संस्कृति देश की ताकत है

June 14, 2017 12:05 PM0 commentsViews: 291
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

vinay

गोरखपुर। जिले की चिल्लूपार विधानसभा सीट के उरूआ बाजार कस्बे में कल राजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोगों ने शिद्दत से शिरकत कर भाईचारे की जबरदस्त मिसाल पेश की। विनय शंकर तिवारी के बसपा से विधायक चुने जाने के बाद यह एक अजीम मौका था, जिसमें लोगों ने दिल खोल कर गंगा–जमुनी तहजीब को इज्जत बख्शी।

उरुआ बाजार में कल हसीब साहब के इस आयोजन में मगरिब की अजान होते ही लोगों ने इफ्तार किया। इस मौके पर विधायक विनय शंकर ने लोगों से कहा कि हमारी साझा विरासत इस देश और समाज की ताकत है। इसे सहेजे रखने के लिए सभी को मिलजुल कर रहना होग। सब लोग एक दूसरे के खुशी और गम में शामिल होकर अपनी इस विरासत को कायम रख सकते हैं।

विनय शंकर ने कहा कि आज कुछ ताकतें देश में सामाजिक विघटन के प्रयास में लगी हैं। हमें उनसे सावधान रहना होगा। ऐसी ताकतें देश और समाज के लिए खतरा हैं। इफतार कार्यक्रम में शौकत, हसन, मकसूद, सफुउल्लाह, करीम बेग, फ़ैजन, खालिद, सादाब, इरशाद, आलोक त्रिपाठी, कुणाल, सत्यराम दुबे, धनञ्जय पांडेय, सत्यम शुक्ला, नौशाद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply