big news– इश्कबाजी के आरोप से घिरे चर्चित प्राचार्य भी लड़ेंगे शोहरतगढ़ से चुनाव

February 6, 2017 2:46 pm1 commentViews: 1176
Share news

दानिश फराज

rp

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। अपनी ही छात्रा से रोमांटिक बात करने को लेकर विवादों में फंसे शिवपति पीजी कालेज शोहरतगढ़ के निलम्बित प्रचार्य आर.पी. सिंह भी शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस आशय का एलान किया है। उनका यह एलान चर्चा का विषय बना हुआ है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि वह सर्वोदय भारत पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं और जनसम्पर्क में लग गये हैं। वह महाविद्यालय में बाटनी के टीचर और प्राचार्य हैं। फिलहाल वह रोमांटिक आडियो वायरल प्रकरण में निलंबित हैं।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद से वर्षों जुड़े रहने वाले निलम्बित प्राचार्य का एक छात्रा से अश्लील बातचीत करने का एक कथित आडियो वायरल हुआ था। उसमें बहुत ही आशालीन बातें हुई थीं। इस खुलासे के बाद शोहरतगढ़ में काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद  वह कालेज से निलम्बित कर दिये गये थे। मामले की जांच अभी चल रही है।

 

Leave a Reply