नगर पंचायत शोहरतगढ़ की बैठक का सभासदों ने किया विरोध, कहा- बैठक नियम विरुद्ध

May 2, 2019 2:43 PM0 commentsViews: 532
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। कस्बा शोहरतगढ़ स्थित नगर पंचायत भवन में आज अधिशाषी अधिकारी राम सिंह की मौजूदगी में स्वछता अभियान संबंधी बैठक बुलाई गई थी, जिसका विरोध सभासदों द्वारा किया गया व भविष्य में इस तरह की बैठक न करने को लेकर चेतावनी भी दी। सभसदों ने आरोप लगाया कि अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ने नियम विपरीत बैठक बुलाई थी। नियम के अनुसार सूचना रजिस्टर पर दस्तखत कराकर पहले बैठक का एजेंडा और समय दर्शाया जाता है, जबकि ऐसा नहीं किया गया। बैठक के दौरान चल रही सभासदों के नोक झोंक के बीच ई ओ पर आरोप लगाते हुवे कहा कि जब हम सभासदों को अपनी बात या शिकायत करनी होती है तो बैठक नहीं बुलाई जाती है।

बताते चलें कि सभासदो ने नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों पर भी ऐतराज जताया जिसमें नगर पंचायत द्वारा सूखा और गीला कूड़ा कंटेनरों को नगर पंचायत के सभी वार्डों के प्रमुख स्थानों पर लगाये गए थे जो कि एक महीना बाद ही अपने पाओं पर खड़े नहीं दिखते उनमें से अधिकतर गायब है। सभसाद मनोज गुप्ता ने आरोप लगाते हुवे कहा कि नगर पंचायत अंतर्गत कराए जा रहे इंटरलॉकिंग के नए पुराने कार्यों में बचने वाले पुराने ईंटों और उसके टुकड़ों के बारे में आज तक सूचना नहीं है जबकि उसकी बाकायदा नीलामी होकर प्राप्त राजस्व को नगर पंचायत के खाते में जमा करना होता है।

वहीं सभासद संजीव जायसवाल ने आरोप लगाते हुवे कहा कि इंद्रा नगर वार्ड स्थित गोलघर से सटे नवनिर्मित शौचालय बनाया गया है जो स्वछता के पैमाने पर दूर दूर तक नहीं टिकता शौचालय से निकल रहे उत्सर्जन और नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले के लोगों को दुर्गन्ध से दिक्कत हो रही है जिसका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है। सभासद संजीव ने यह भी आरोप लगाया कि नगर में मच्छरों के प्रकोप बहुत बढ़ गया है जिसको लेकर अभी तक फोगिंग की व्यवस्था नही होने से लोग हमेशा पूछते रहते हैं जनता को जवाब देना मुश्किल हो गया है।

नगर पंचायत की बैठक का विरोध करने वाले सभासदों व उनके प्रतिनिधियों में अफसर अंसारी, बाबूजी अंसारी, मनोज कुमार गुप्ता , अवधेश आर्या,  नियाज़ शाह व संजीव जायसवाल मुख्य रूप से रहे।

Leave a Reply