बृजमनगंज नगर पंचायत के सभासद जेपी गौड़ को प्रदेश सरकार ने किया सम्मानित, बधाइयों का ताता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत नगर विकास मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित स्वच्छता जनजागृति दिवस के मौके पर बृजमनगंज नगर पंचायत के सभासद जेपी गौड़ साहित प्रदेश के 50 सभासदों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जेपी गौड़ ने यह सम्मान हासिल कर बृजमंगंज साहित महराजगंज जनपद का मान बढ़ाया है और उन्हें भारी पैमाने पर बधाइयाँ मिल रहीं हैं।
बताया जाता है कि नगर विकास मंत्रालय ने जनादेश सर्वेक्षण कराया था जिसमें प्रदेश के समस्त 12 हजार सभसदों ने अपने अपने सुझाव दिए थे। इनमें से 50 ऐसे सभासदों को मंत्रालय ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जिन्होंने सर्वजन हित के उत्कृष्ट कार्यो का सुझाव दिया था।
बता दें कि बृजमनगंज नगर पंचायत का सृजन योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में किया गया था और इस कार्यकाल में पहली बार चुनाव हुआ है। यहाँ पर भाजपा के युवा नेता व पूर्व प्रधान राकेश जायसवाल प्रथम चेयरमैन व जेपी गौड़, झींनक साहित 15 लोग प्रथम सभासद बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले जेपी गौड़ बीडीसी भी रह चुके हैं।
नगर विकास विभाग द्वारा जेपी गौड़ को प्रशस्ति पत्र देने पर पूर्व विधायक बजरंगी सिंह, चेयरमैन राकेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, युवा समाजसेवी आशीष जायसवाल, सभासद झीनक, रवि यादव, अनूप चौरसिया, जितेंद्र, मनोज, काजू कनौजिया, सनी यादव, दिलीप गुप्ता, शिवप्रसाद चौरसिया, धर्मेंद्र, बुधराम, सुरेंद्र जायसवाल, प्रद्युमन सिंह, चंद्रशेखर यादव साहित नगर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बधाई दिया है।