सांसद पाल ने किया प्रदेश की सबसे सुंदर व व्यवस्थित गौशाला का उदघाटन

December 10, 2019 1:29 PM0 commentsViews: 1461
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खंड बर्डपुर ग्राम पंचायत पिपरसन में बनी गौशाला प्रदेश की सबसे सुंदर, और व्यवस्थित गौशालाओं में मानी जा रही है। इस गौशाला का उद्घाटन कल सांसद जगदंबिका पाल द्वारा किया गया किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा  कि देश में इंजीनियर सर्वेश जायसवाल जैसे युवा प्रधान अगर इसी तरह से आगे बढ़ कर समाज सेवा के लिए आते हैं तो गांवों के समग्र विकास को कोई रोक नहीं सकता।

पिपरसन में बनी यह गौशाला जिंतनी सुंदर और स्वच्छ है, पशुओं के खाने पीने के लिए उतनी ही सुंदर व्यवस्था भी है। युवा ग्राम प्रधान और इंजीनियर सर्वेश जयसवाल ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय को जिस तरह से कायाकल्प करके कन्वेंट विद्यालय से भी बेहतर बनाया उसी कड़ी में इन्होंने कपिलवस्तु गौशाला को भी एक शानदार गौशाला बनाने का कार्य किया है। जिसमें गायों की पूरी तरह से देखरेख की जा रही है। उनके खान-पान और रहने की समुचित व्यवस्था है।

इस अवसर पर सांसद पाल ने कहा कि  यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि पूरे प्रदेश में इतनी शानदार गौशाला किसी ग्राम पंचायत में नहीं बनी होगी। उनका का कहना था कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गौशाला योजना को सर्वेश जयसवाल ने सही रूप देने का कार्य किया है मैं इन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन दीपेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी, रिंकू पाल, मंडल अध्यक्ष नितेश पांडेय, अमित त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, सिद्धार्थ सिंह, दिल्ली से आए हुए श्री कृष्ण मुरारी, पिछड़ा वर्ग छेत्रिय महामंत्री शिवनाथ चौधरी, सबलू साहनी, सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति आशीष शुक्ला व समस्त कार्यकर्ता ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply