सड़क को बना दिया नाला, गांव में कैसे जाएं ग्रामीण

January 11, 2017 3:17 PM0 commentsViews: 316
Share news

अजीत सिंह

5555सिद्धार्थनगर। बर्डपुर ब्लाक में ग्राम पंचायत बर्डपुर न.10 टोला शिव कोट की मुख्य सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है। एक दबंग के चलते सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। प्रशासन सब कुछ जान कर भी मामले से निगाह फेरे हुए है।

बताया जाता है कि गांव की मुख्य सड़क को एक दबंग व्यक्ति ने अपने घर के सामने रोक किया है। जिसकी वजह से सड़क में पानी भर गया है और घास उग आई है। देखने में वह बरसाती नाला लगती है।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान हरिशंकर ने बताया कि इस मामले की शिकायत ग्राम वासियों तहसील दिवस में भी की थी। वहां से सरकारी अमला जांच में आया, लेकिन फिर अचानक सड़क साफ कराने के प्रति उदासीन हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Leave a Reply