बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताएं कराकर जागरूकता लाने का प्रयास करें प्रधानाचार्य- देवेंद्र श्रीवास्तव DIOS

May 15, 2022 11:26 PM0 commentsViews: 275
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों और उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताएं कराकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

 

यह बातें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कही। वह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में सीमित शब्दों में निबंध लेखन, स्व-रचित कविताएं, कोलाज, पोस्टर, स्केचिग, ई-कार्ड, स्लोगन एवं रंगोली आदि छात्रों से बनवाकर विद्यालय के ग्रुप, पोर्टल पर अपलोड जाएगा। मध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के क्रम में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है।

 

इस दौरान सभी को शपथ दिलाने के साथ बच्चों को जागरूक करना है। साथ ही विविध प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उन्होंने जिन बिंदुओं पर शपथ लेनी हैं, उनमें मैं हमेशा दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करूंगा, मैं कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा और मैं हमेशा ड्राइविग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ रखूंगा जैसे अहम बिंदु शामिल है।

 

कार्यशाला में प्रधानाचार्य नलिनीकांत त्रिपाठी, विजय कुमार वर्मा, आलोक कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार चौधरी, सोनी, बृजेश द्विवेदी, राम नवल, आशीष कुमार, राजनाथ पांडेय, अशोक कुमार, लिपिक ओंकार नाथ, ऋषी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply