सदर विधायक ने किया मशरूम की खेती के प्रशिक्षण का उद्घाटन

September 19, 2023 10:34 PM0 commentsViews: 185
Share news

एसएसबी एव आरसेटी द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीणों को बनाया जा रहा रोजगार परक

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी अलीगढ़वा के कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 6 के टोला माधवानगर स्थित पंचायत भवन में 30 युवाओं/ग्रामीणों के लिए स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सहयोग से मशरूम की खेती के प्रशिक्षण का उद्घाटन सदर विधायक श्याम धनी राही के द्वारा फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर गौतम बुद्ध स्कूल अलिगढ़वा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहोरवा के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त आने वाले माह के दौरान 43वी वाहिनी एस.एस.बी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्लंबरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग, मशरूम की खेती का एक और अतिरिक्त प्रशिक्षण, जरूरतमंद किसानों में खेती हेतु उन्नत बीज का वितरण, सीमावर्ती 14 स्कूलों में खेल सामग्री का वितरण और सीमाई क्षेत्र में पुस्तकालय को विकसित करने हेतु बुनियादी सुविधाये मुहैया कराने जैसे कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

मुख्य सदर विधायक श्याम धनी रही द्वारा एसएसबी को भारत-नेपाल सीमा के प्रहरी के साथ साथ इस तरह के जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने के कार्य की सराहना की गई। साथ ही ग्रामीणों को इस अवसर का लाभ उठाने व रोजगार के सुगम पथ के निर्माण करने हेतु मार्ग दर्शन किया गया। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के निदेशक भावना जयसवाल द्वारा प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण के विधि और आवश्यकता के सम्बन्ध में अवगत कराया।

उपरोक्त मशरूम के प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह के दौरान 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल से कमांडिंग अधिकारी के साथ-साथ सहायक कमांडेंट डांगे अंकुश सुभाष, व्यापारी एवं प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, निरीक्षक अशोक कुमार मीना, निरीक्षक अविनाश कुमार, उप निरीक्षक देशराज, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक सीबू दयाल स्वामी, मुख्य आरक्षी हितेश डेका, आरक्षी सतवीर सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य के साथ साथ, थाना कपिलवस्तु से उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मानव सेवा संस्थान सेवा के जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि बर्डपुर नम्बर 1 सन्तराम चौधरी सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे I

Leave a Reply