कम्युनिटी पुलिसिंग में सफाईकर्मी से भी योगदान की अपील

June 28, 2019 12:24 PM0 commentsViews: 191
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने जिले की सभी ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मचारी को स्वच्छता सेनानी का नाम दिया गया। जिसके अनुपालन में थाना मिश्रौलिया द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों में नियुक्त सभी स्वच्छता सेनानियों  की एक मीटिंग थानाध्याक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव व बी डी ओ खुनियांव ए.के.सिंह की  अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित की गई।

बैठक में  थाना अध्यक्ष द्वारा सभी स्वच्छता सेनानियों को यातायात ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन चलाने के दौरान मोटरसाइकिल पर मोटरसाइकिल चालक व पीछे बैठने वाले दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट लगाना व चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक व अन्य सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाने के सम्बन्ध में बताया। साथ ही गांव में होने वाले अपराधों पर सतत दृष्टि रखते हुए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया ।कम्युनिटिंग पुलसिंग बढ़ाने की अपील की ।पुलिस और स्वच्छता सेनानियों के बीच में संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया।

सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने पुलिस को सहयोग करने की बात कही।इस तरह के आयोजन की सराहना लोगो ने की। इस दौरान में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, रमेश यादव, गुलाब यादव, सत्येंद्र कुमार व थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply