सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने पदोन्नति के लिए शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन

September 20, 2023 9:58 PM0 commentsViews: 2515
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 68 हजार पांच सौ सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने वर्तमान पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने के लिए बुधवार को बेसिक शिक्षा सचिव को संबोधित ज्ञापन बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को सौंपा।

शिक्षक नवनीत पांडेय, पंकज राय, पवन जायसवाल, हिमांशु सिंह, अजय यादव, प्रदीप पांडेय, अनंत दीप की अगुवाई में दर्जनों शिक्षकों ने ज्ञापन में लिखा है कि इनके बैच की सेवा अवधि पांच वर्ष पूर्ण हो चुकी है। ऐसे में यह पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल होने की योग्यता रखते हैं। बताया कि पदोन्नति सूची में पहले 31 मार्च 2023 तक पांच वर्ष पूर्ण करने वाले सहायक अध्यापकों को सम्मिलित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 किया गया था। इससे 12 हजार अध्यापकों को बैच का फायदा मिला है।

अगर इस प्रक्रिया में 30 सितंबर तक के सहायक अध्यापकों को सम्मिलित कर लिया जाता है तो 68 हजार पांच सौ बैच के लगभग छह सौ अध्यापकों की पदोन्नति हो जाएगा। इससे जनपद के कई प्राथमिक विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक और जूनियर के सहायक की तैनाती हो जायेगी इससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप चलने लगेगा। इससे पूर्व शिक्षकों द्वारा डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अभिजीत सिंह, हिमांशु राय, राहुल सिंह, विजय कुमार, विष्णु त्रिपाठी, सम्राट पाठक, प्रदीप यादव, मनोज यादव, श्यामसुंदर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply