समाधान दिवस में कमिश्नर व आईजी ने सुनीं जनता की शिकायतें

September 4, 2019 12:27 PM0 commentsViews: 291
Share news

एम. आरिफ

इटवा , सिद्धार्थ नगर ।  मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इटवा तहसील में  कमिश्नर व आईजी ने लोगों की शिकायतें सुनी, इसके साथ ही उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

इटवा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अचानक पहुंचे कमिश्नर अनिल सागर व आईजी आशुतोष कुमार ने वहां शिकायतों के निस्तारण की प्रकिया परखी। इसके साथ ही उन्होने शिकायतें सुनकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उन्होने शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने व लाभाकारी योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित कराने का निर्देश दिया। ईस मौके पर आये 43 शिकायती पत्र में 03 को मौके पर निस्तारण किया गया ।  40 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को सौंप दी गयी। आये शिकायती पत्रों में राजस्व विभाग 05, पुलिस 17, विधुत 11, विकास विभाग 04 ,आपूर्ति 06 सहित कुल 43 शिकायत दर्ज हुई । इस मौके पर उपजिलाधिकारी त्रिभवन कुमार , तहसील दार राजेश अग्रवाल , पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी , आदि अफसर उपस्थित रहें ।

 

 

 

 

Leave a Reply